भोजपुर(कोइलवर):पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और वीआईपी (VIP) पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी संदेश और बड़हरा विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी विजेंद्र कुमार और भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग सीएम बनने का सपना देख रहे हैं. जबकि, एनडीए एक फिर से बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
'एनडीए के पक्ष में करें मतदान'
वहीं, इस दौरान वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि एक मल्लाह के बेटे को महागठबंधन कुनबे से कैसे बाहर का रास्ता दिखाया गया ये बिहारवासी जानते हैं. सहनी ने कहा कि एनडीए ने उन्हें इज्जत दी और 11 सीट उनकी झोली में डाल दी. उन्होंने नीतीश को जीता कर पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.