बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः BJP ने पीरो अनुमंडल में चलाया जन संपर्क अभियान, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - Public Relations Campaign in Bhojpur

विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के नेतृत्व में पीरो अनुमंडल मुख्यालय के इलाके में जन संपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jun 15, 2020, 7:33 PM IST

भोजपुरःइस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले में दिखने लगी है.सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी की ओर से पीरो अनुमंडल मुख्यालय के इलाके में जन संपर्क अभियान चलाया गया. यह अभियान पार्टी के वरिष्ठ नेता विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के नेतृत्व में चलाया गया.

गिनाई गई सरकार की उपलब्धियां
जन संपर्क के दौरान कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में हुए कामों पर ज्यादा जोर दिया. जिसमें तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सरकार के फैसले के बारे में बताया गया.

जन संपर्क अभियान के दौरान विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह व अन्य

आगे बढ़ रहा है देश
अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. सरकार ने बड़े-बड़े फैसले लिए हैं. इसके अलावा कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार समय रहते तैयारी कर ली थी.

अगिआंव बाजार में भी चला अभियान
मौके पर अमित कुमार उर्फ बकुली, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार, राजन राय, रोहित वर्मा, प्रवीण मिश्रा, शुभम राज और संजय गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं पूर्व विधायक भाई दिनेश और जिला महामंत्री मदन स्नेही के नेतृत्व में अगिआंव बाजार में जन संपर्क अभियान चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details