भोजपुरःइस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जिले में दिखने लगी है.सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी की ओर से पीरो अनुमंडल मुख्यालय के इलाके में जन संपर्क अभियान चलाया गया. यह अभियान पार्टी के वरिष्ठ नेता विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के नेतृत्व में चलाया गया.
गिनाई गई सरकार की उपलब्धियां
जन संपर्क के दौरान कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में हुए कामों पर ज्यादा जोर दिया. जिसमें तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सरकार के फैसले के बारे में बताया गया.