बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: RK सिंह की जगह पवन सिंह? अभिनेता अच्छे लेकिन नेता.. आखिर क्या सोचते हैं आरा के मतदाता - Lok Sabha Election 2024

जब से भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है, तब से उनके आरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है. आरा से अभी आरके सिंह बीजेपी के सांसद हैं, ऐसे में क्या वाकई वह उनकी जगह उम्मीदवार बन सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वह कितना असरदार साबित होंगे, ये भी बड़ा सवाल है. हालांकि लोकप्रियता के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है लेकिन एक जनप्रतिनिधि के रूप में क्या भोजपुर की जनता उन्हें पसंद करेगी? जानिये आरा के लोगों की राय..

आरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह
आरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह

By

Published : Apr 9, 2023, 9:41 AM IST

पवन सिंह को लेकर आरा के लोगों की राय

आरा:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब माहौल बनना शुरू हो गया है. पिछली दो बार से आरा से सांसद बनने वाले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की दावेदारी इस बार खतरे में दिख रही है, क्योंकि भोजपुरी सिनेमा केपावर स्टार पवन सिंह ने इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने साफ कर दिया कि अगर आलाकमान आदेश देगा तो वह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं. उनके इस ऐलान से जहां उनके समर्थक उत्साहित हैं, वहीं क्षेत्र में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि एक अभिनेता कितने गंभीर राजनेता बन पाएंगे. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब लोगों से बात की तो इसको लेकर अलग-अलग राय सामने आई.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh: टिकट की होड़ या एक्टिव पॉलिक्स में पावर स्टार की इंट्री..? दिग्गज नेताओं के साथ फोटो पर हो रही चर्चा

आरके सिंह के सामने पवन सिंह की चुनौती: ज्यादातर युवा ये मानते हैं कि पवन सिंह की लोकप्रियता कहीं से भी कम नहीं है. वह इंसान भी अच्छे हैं लेकिन एक सांसद के तौर पर आरके सिंह उनसे आगे हैं. युवा ये भी मानते हैं कि आरके सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतरीन काम किए हैं. उन्होंने आरा को कई फोरलेन और पुल दिए हैं. अब आरा में राजधानी एक्सप्रेस को छोड़कर लगभग सभी ट्रेनों का ठहराव होने लगा है. बिजली भी 24 घंटे रहती है. इसलिए आरके सिंह से वैसी कोई शिकायत नहीं है कि उनकी जगह पवन सिंह को लाया जाए.

"आरके सिंह ओनेस्ट छवि के नेता हैं. इस कारण से हम सोचेंगे कि उनको ही फिर से सांसद के रूप में चुनें. पवन सिंह को हमलोग नहीं मानते हैं. एक्टर के तौर पर अच्छे हैं लेकिन नेता के तौर पर उनकी छवि सही नहीं है"- छोटू सिंह, स्थानीय

'पवन सिंह अच्छे अभिनेता लेकिन जिम्मेदार नेता नहीं':बातचीत के दौरान एक युवा मतदाता ने कहा कि पवन सिंह अच्छे अभिनेता और गायक हैं. वह इंसान भी अच्छे हैं लेकिन राजनेता और सांसद बनने के लिए जो गंभीरता होनी चाहिए, अभी पवन सिंह के अंदर उसकी कमी है. अभी उनको थोड़ा वक्त राजनीति में बिताना चाहिए, फिर आगे कोशिश करनी चाहिए.

"एक सांसद होना बहुत ही जिम्मेदारी का काम है. मुझे लगता है कि अगर वह आरके सिंह की जगह चुनाव में खड़े होते हैं तो उनका पत्ता साफ हो जाएगा. जो पहचान उन्होंने अभिनेता और गायक के तौर पर बनाई है, वह भी धूमिल हो जाएगी"-प्रकाश गौरव, स्थानीय निवासी

'बीजेपी टिकट देगी तो समर्थन जरूर देंगे':कई वैसे लोग, जो बीजेपी के समर्थक हैं उनका साफ कहना है कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, हमलोग उसको अपना समर्थन देंगे. इन युवाओं का कहना है कि वैसे तो आरके सिंह अच्छे नेता हैं लेकिन अगर पवन सिंह को टिकट मिलता है तो हमलोग उनको अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं. वैसे भी पवन सिंह आरा के ही रहने वाले हैं तो टेंशन की क्या बात है. जिला जवार के हैं, विकास के काम तो करेंगे ही.

"आरके सिंह ने काम अच्छा किया है लेकिन पवन सिंह भी अच्छे आदमी हैं. अगर उनको टिकट मिलता है तो हम उनको ही सपोर्ट करेंगे. उनसे हम मिले हैं, उनका नेचर बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि वह भी काफी विकास कार्य करेंगे. आरा के रहने वाले हैं, अगर बीजेपी के टिकट पर लड़ेंगे तो साथ देंगे"- प्रिंस सिंह, स्थानीय

'पवन सिंह नहीं, आरके सिंह बेस्ट हैं':बातचीत के दौरान बीजेपी से जुड़े एक युवा कार्यकर्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वैसे तो नेतृत्व जिस पर भरोसा जताएगा, हमलोग उसी के लिए प्रचार करेंगे लेकिन जहां तक दोनों की तुलना की बात है तो आरके सिंह के सामने पवन सिंह कहीं से नहीं टिकते हैं. मेरी नजर में आरके सिंह आरा के लिए बेस्ट कैंडिडेट हैं, उनको ही एक बार फिर मैदान में उतारना चाहिए.

"यहां का एक-एक बच्चा आरके सिंह को जानता है. उनका काम बोलता है. फ्लाई ओवर समेत तमाम विकास कार्य उन्होंने किया है. सभी लोग चाहते हैं कि उन्हें ही बीजेपी फिर से टिकट दे"-चंदन सिंह, बीजेपी कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details