भोजपुर:जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी बाजार के पास पिछले दिनों हुई अपहरण की घटना के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही और अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी की मांग की. साथ ही इसाढ़ी बाजार के पास एनएच-30 पर उतर आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से उस रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी रही.
अपहरण के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर युवक की रिहाई की मांग - जगदीशपुर थाना प्रभारी
भोजपुर में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने पर शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस से युवक की सकुशल रिहाई की मांग की.
पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के समरदह गांव से पिछले महिने एक युवक का अपरहण कर लिया गया था. जिसको लेकर अपहृत युवक के परिजन की ओर से बिहियां थाने में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था. जब कांड में पुलिस की ओर से लापरवाही किया जाने लगा और नामजदों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अपहृत बच्चे के परिजन नाराज हो गए. जिसके बाद सड़क पर उतर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मौके पर भोजपुर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
सड़क को किया जाम
वहीं, जगदीशपुर थाना प्रभारी ने इस मामले में बताया कि कुछ ग्रामीणों की ओर से सड़क जाम किया गया था. उन्होंने कहा कि उक्त युवक के अपहरण होने के मामले में बिहियां थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, लोगों को समझा कर जाम को हटवाया गया है.