भोजपुर:जिले में बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की महिला कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा. संघ आगामी 27 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'वेतन नहीं तो काम नहीं' नारे के साथ कार्य को बहिष्कार करेगा.
भोजपुर में महिला स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन - Bhojpur
महिला उप समिति की संयोजिका ने तमाम महिला कर्मियों से 8 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काम नहीं करने की अपील की. महिला कर्मियों ने आगामी 27 फरवरी को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला अधिकारी के सामने आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर संकल्प लिया.
काम नहीं करने की अपील
बता दें कि महिला उप समिति की संयोजिका ने तमाम महिला कर्मियों से 8 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काम नहीं करने की अपील की है. वहीं, महिला कर्मियों ने आगामी 27 फरवरी को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला अधिकारी के सामने आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर संकल्प लिया.
'घटाया जा रहा है आय'
जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार की ओर से जारी किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी और आर्थिक विकास दर में बढ़ोतरी दर्शायी गया है. तो दूसरी तरफ महिला स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन को रोक कर उनकी आय को घटाया जा रहा है.