भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड अंतर्गत तिलाठ पंचायत के देवचन्दा गांव के लोगों ने पैक्स चुनाव का बहिष्कार किया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पहले मतदान केंद्र था. लेकिन 2001 के नए परिसीमन के बाद मतदाता बूथ को हटा कर अन्य गांव ने कर दिया गया. जो गांव से 10 किमी दूर है.
'बूथ नही तो वोट नही'
ग्रमीणों ने एक स्वर में पैक्स बूथ नही तो वोट नही का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया. लोगों का कहना था कि बूथ को पास के तिलाठ गांव में ट्रांसफर कर दिया गया. जहां के लोग मतदान नहीं करने देते है. लोगों ने तिलाठ गांव के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगों को साल 2001 से ही मतदान करने में परेशानी हो रही है.
'वोट से किया गया है वंचित'
वोट का बहिष्कार कर रहे लोगों ने कहा कि एक तरफ सरकार जहां मताधिकार के लिए जागरूक करने में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की लापरवाही और कुछ सफेदपोश के सह पर हमारे गांव से मतदान केंद्र को हटा कर हमलोगों को वोट से वंचित कर दिया गया है. जिला प्रशासन इसके लिए कोई पहल नहीं कर रही है.