आरा:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) आरा दौरे पर हैं. इस दौरान बिहार सीटेट पास अभ्यर्थियों ने अपनी नौकरी की गुहार लगाने के लिए तेजस्वी यादव से मिलने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देख शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला परिसदन गेट के बाहर ही रोक दिया गया. जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी देखने को मिली. इसके बाद नाराज सीटेट अभ्यर्थियों (CTET Candidates Protest In Arrah) ने जमकर हंगामा किया.
पढ़ें-दिसंबर में पास CTET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कहा- शिक्षक बहाली प्रक्रिया में मिले मौका
तेजस्वी यादव के सामने शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया हंगामा:वहीं सर्किट हाउस के गेट पर खड़े अभ्यर्थियों का कहना था कि विपक्ष के नेता के तौर पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि पहली कैबिनेट की बैठक में शिक्षक अभ्यर्थियों को नौकरी दे दी जाएगी लेकिन वह आज तक पूरा नहीं किया. जिससे शिक्षक अभ्यर्थियों में अब मायूसीछाई हुई है. आज हम लोग तेजस्वी यादव से मिलने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन उनके सुरक्षा में तैनात अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने मिलने नहीं दिया.