भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर छोटकी सनदिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद मुआवजा और चालक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव के साथ आक्रोशित लोगों ने आरा-सलेमपुर पथ को जाम (Protest In Bhojpur After Students Death) कर दिया. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में पैदल जा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
हादसे में मृत छात्र की पहचान 19 वर्षीय जीउत कुमार के रूप में की गई. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर टोला निवासी काशी राम का पुत्र बताया जाता है. मृतक के पिता के काशी राम ने बताया कि जीउत की मां धना देवी आरा सदर ब्लॉक स्थित पीएचसी में ममता के रूप में कार्यरत है. वह हर रोज की तरह बीते गुरुवार की देर शाम भी अपनी मां को बाइक से लाने के लिए पीएचसी जा रहा था.
काशी राम ने बताया कि जीउत को रास्ते में ही छोटकी सनदिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने रौंद दिया था. इलाज के उसकी मौत हो गई. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में भोजपुर जिले में सड़क हादसे में लगातार कई मौतें हो रही है. ज्यादातर हादसा ओवर स्पीड के कारण हो रहे हैं.