बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BHOJPUR NEWS: आरा जंक्शन पर मधुबनी की जगह भोजपुरी पेंटिंग लगाने की मांग, कलाकारों ने जताया विरोध - protest for bhojpuri art at ara

भोजपुरी कला से जुड़े कलाकारों का कहना है कि आरा जंक्शन पर ही भोजपुरी की अनदेखी की जा रही है. रेलवे अगर मधुबनी पेंटिंग की जगह भोजपुरी पेंटिंग नहीं कराती है तो इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा.

भोजपुर पेंटिंग की मांग को लेकर आंदोलन
भोजपुर पेंटिंग की मांग को लेकर आंदोलन

By

Published : Jun 16, 2021, 9:58 AM IST

भोजपुर:आरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार की दीवारों पर बन रही मधुबनी पेटिंग (Madhabani Painting) का अब विरोध शुरू हो गया है. भोजपुरीसे जुड़े कलाकारों और रंगकर्मियों ने भोजपुरी संस्कृति से जुड़ी पेंटिंग व कला को आरा स्टेशन पर स्थान देने की मांग की है. मधुबनी पेंटिंग को हटाने की मांग एक आंदोलन का रूप ले चुकी है. इसमें पेंटर, कलाकार, नाटक मंच और कई वर्ग के लोग शामिल होकर एकजुटता से लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Video: पिंजरे में नाचीं बार बालाएं, बाहर लोग हुए बेकाबू, खूब लगे अश्लील ठुमके

मधुबनी पेंटिंग का विरोध
बता दें कि आरा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर-4 चार और दूसरी तरफ आरा का मुख्य गेट का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य में दानापुर रेल मंडल की तरफ से दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग कराने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद निजी ठेकेदार द्वारा मधुबनी से कलाकार को बुलाकर रेलवे की दीवारों पर मधुबनी पेटिंग कराई जा रही है. पेटिंग शुरू होने के साथ ही धीरे-धीरे पूरे जिले में इसके विरोध में सुर उठने लगे हैं.

देखें वीडियो

भोजपुरी पेंटिंग कराये जाने की मांग
भोजपुरिया समाज की मांग है कि भोजपुर और आसपास के भोजपुरी भाषी जिलों में मधुबनी की जगह भोजपुरी पेटिंग कराया जाए, ताकि बाहर से आने-जाने वाले यात्री यहां के इतिहास और स्थानीय चीजों से वाकिफ हो सके. भोजपुरी पेंटिंग की मांग करने वाले आरा के मशहूर भोजपुरी पेंटर कमलेश कुंदन ने कहा कि यहां के कलाकार मधुबनी पेंटिंग का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि सिर्फ मधुबनी की जगह भोजपुरी पेंटिंग की मांग कर रहे हैं.

मधुबनी पेंटिंग की जगह भोजपुरी पेंटिंग लगाने की मांग

'मधुबनी पेंटिंग की पहचान ना सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश में खासी पहचान है. अब बारी है भोजपुरी पेंटिंग को पहचान दिलाने की. इसकी मांग दानापुर रेल मंडल से की गई है. हमें उम्मीद है कि हमारी मांग पूरा किया जायेगा.' :-कमलेश कुंदन, भोजुपरी पेंटिंग कलाकार

इसे भी पढ़ें : भोजपुर: भोजपुरिया गेहूं की रोटी का आनंद लेंगे बांग्लादेशी

लिखित आवेदन पर रेलवे करेगा विचार
भोजपुरी पेंटिंग की मांग को लेकर बजरंग जिलाध्यक्ष चंदन ओझा ने कहा कि हम मधुबनी पेंटिंग का हम सम्मान करते हैं. लेकिन आरा स्टेशन पर अगर भोजपुर का इतिहास और यहां के मशहूर चीजों को नहीं दिखाया जायगा तो कहां जगह मिलेगी. इस मामले में आरा स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यहां के लोगों की मांग को दानापुर डीआरएम तक पहुंचाया गया गया है. उन्होंने कहा कि भोजपुर वासियों के लिए ये सम्मान की बात है तो उसे रेलवे जरूर मानेगी. अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. अगर वो मिलता है तो हम जरूर इस पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details