भोजपुर:जिले में दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा के दौरान रविवार को प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह को लेकर परीक्षार्थियों ने सुबह खुब हंगामा किया. परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर देने की बात तक कही. उसके बाद पुलिस ने हालात को संभाला.
डीएम ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
वहीं, भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने तुरंत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा संपन्न होने की बात लिखी. साथ ही उन्होंने इस हंगामे के बारे में लिखा कि स्थानीय श्री जैन बाला विश्राम बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय धरहरा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थी अफवाह में आकर खुद ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए. साथ ही दूसरे परीक्षार्थियों को भी परीक्षा नहीं देने के लिए बहकाने लगे. ऐसे असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया गया है. किसी भी केंद्र पर प्रश्न पत्र लिक नहीं हुई है.