भोजपुर:सोमवार को आरा स्टेशन परिसर में रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद आरके सिंह का पुतला दहन किया गया. 'जनमानस की आवाज' के संयोजक कुमुद पटेल ने इसका नेतृत्व किया. बता दें 20 फरवरी से कसाप और कई दिनों से हसन बाजार स्टेशन पर ट्रेन ठहराव और स्टेशन निर्माण को लेकर आंदोलन हो रहे हैं. कई अनशनकारियों की तबीयत भी खराब हो चुकी है. लेकिन, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाए हैं. आरोप है कि स्थानीय सांसद भी अनशनकारियों की सुध लेने नहीं आएं.
अनशनकारियों की हालत गंभीर
पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए कुमुद पटेल ने कहा कि कसाप रेलवे स्टेशन और हसन बाजार रेलवे स्टेशन मार्टिन रेलवे के समय से ही चलता रहा है. पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इसके फिर से निर्माण की घोषणा की थी. लेकिन रेलवे जनमानस के हितों की अनदेखी कर रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की हालत गंभीर होती जा रही है.