बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मस्जिद में चलता है भोजपुर का यह प्राइमरी स्कूल, एक ही कमरे में पढ़ते हैं पांच कक्षाओं के बच्चे - Dhandihan Girls Urdu Primary School

बच्चों का कहना है कि नमाज के वक्त लंच टाइम की छुट्टी दे दी जाती है, नमाज पढ़ने के टाइम मस्जिद के लोग बच्चों को चुपचाप रहने को कहते हैं इसलिए हमें शिक्षक घर भेज देते हैं.

bhojpur
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 20, 2019, 12:04 PM IST

भोजपुरः बिहार सरकार जहां शिक्षा को लेकर स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था कर रही है तो वहीं, भोजपुर में एक ऐसा स्कूल भी है जो मस्जिद के अंदर एक छोटे से बरामदे में कई सालों से चल रहा है. इस स्कूल में कोई बुनयादी सुविधा नहीं है. गर्मी हो या ठंड यहां के बच्चे सालों भर जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं.

बरामदे में पढ़ते बच्चे

एक ही कमरे में पढ़ते हैं 50 बच्चे
मामला कोइलवर प्रखंड के धन्डीहां कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय का है जहां पहली से पांचवी तक के 50 बच्चे एक ही कमरे में पढ़ाई करते हैं. वहीं स्कूल में शौचालय नहीं होने के कारण बच्चे और शिक्षक दूसरों के घरों में शौच के लिए जाते हैं. यह स्कूल सर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम में 1 खपरैल के खुले बरामदे में चलता है.

स्पेशल रिपोर्ट

नमाज के टाइम घर चले जाते हैं बच्चे
विद्यालय का खुद का रसोई नहीं होने से एमडीएम का खाना भी वहीं छोटे से कमरे में बनाया जाता है. बच्चों का कहना है कि नमाज के वक्त लंच टाइम की छुट्टी दे दी जाती है नमाज पढ़ने के टाइम मस्जिद के लोग बच्चों को चुपचाप रहने को कहते हैं इसलिए हमें शिक्षक घर भेज देते हैं. 12:40 बजे बच्चे घर जाते हैं और करीब 2:00 बजे हम वापस लौटते हैं.

जानकारी देती छात्रा

ये भी पढ़ेंः बक्सर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर, देर रात नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था

अधिकारियों ने नहीं दिया स्कूल पर ध्यान
वहीं, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को ऐसे स्कूल जो धार्मिक स्थलों पर संचालित हो रहे हैं वैसे स्कूलों को टैग करने को कहा था. इसके बाद सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इस पर अमल करने को कहा गया था, इसके बावजूद प्रखंड के इस विद्यालय को आज तक कहीं टैग नहीं किया गया.

खाना बनाती रसोईया

'कई बार की गई इसकी शिकायत'
इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक शमीमा बानो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने कई बार इसकी शिकायत अपने वरीय अधिकारी से की है. लेकिन आज तक इस संबंध में हमें कोई पत्र नहीं मिला है. जिस कारण मजबूरी में हमें मस्जिद में ही विद्यालय संचालित करना पड़ रहा है.

इसी मस्जिद में चलता है स्कूल

'बीईओ से होगा जवाब तलब'
वहीं, जब इस संबंध में सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इस संबंध में बीईओ से जवाब तलब किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details