भोजपुरः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है. हरी सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जिससे यह आम लोगों की थालियों से गायब होती जा रही है.
किसान हैं परेशान
लॉकडाउन के पहले लोग सब्जियों को किलो के भाव से खरीदते थे, लेकिन अब किलो की जगह पाव भर खरीदारी कर रहे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे कोरोना महामारी को वजह बताया जा रहा है. सब्जी उगाने वाले किसानों की मानें तो महीनों से उन्हें सब्जियों के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. इस वर्ष शादी विवाह का माहौल भी नहीं रहा. जिसमें सब्जियों की अच्छी-खासी बिक्री होती थी. किसान ने बताया कि बारिश का मौसम आया तो एक बार फिर से लॉकडाउन लग गया. जिससे हमें काफी नुकसान हुआ है.