बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः बाजार समिति के परिसर में होगी मतगणना, प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी - बिहार इलेक्शन रिजल्ट

डीएम ने बताया कि मतगणना शुरू होने के बाद सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे, अंतिम परिणाम दोपहर 2 से 3 बजे तक आने का अनुमान है. मतदागणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के आवाजाही पर रोक रहेगी और शहर में सब कुछ सामान्य तरीके से चलेगा.

s
s

By

Published : Nov 9, 2020, 7:51 PM IST

भोजपुरःबिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो चुका है. जनता ने अपना फैसला दे दिया है. अब बारी वोटों की गिनती है. 10 नवंबर यानी मंगलवार को काउंटिंग होगी. इसके लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है.

बाजार समिति के परिसर में होगी मतगणना
जिले के सात विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती के लिए बाजार समिति के परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए एक सेंट्रल हॉल बनाया गया है. प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं. वंही, वैलेट पेपर की गिनती करने के लिए तीन अलग टेबल लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र पर दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. प्रवेश के लिए जिला प्रशासन की ओर जारी की गई फोटो युक्त आईडी कार्ड अनिवार्य होगा.

देखें वीडियो

"मतगणना शुरू होने के बाद सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे, अंतिम परिणाम दोपहर 2 से 3 बजे तक आने का अनुमान है. मतदागणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के आवाजाही पर रोक रहेगी और शहर में सब कुछ सामान्य तरीके से चलेगा." - रोशन कुशवाहा, जिला अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details