भोजपुर:जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर सारी तैयारी कर लिया है. आरा के सदर अस्पताल में 10 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज की व्यवस्था की गई है. यही नहीं जिले के सभी पीएचसी में भी 5-5 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस रोग से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखने का निर्देश जारी किया गया है.
भोजपुर: कोरोना वायरस को लेकर सदर अस्पताल तैयार, 24 घंटे तैनात रहेंगे चिकित्सक
कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने जहां दिशा-निर्देश जारी कर दी है. वहीं, जिले में भी एहतियात के तौर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां सदर अस्पताल में 10 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही सभी को अलर्ट मोड में 24 घंटे रहने के लिए निर्देश जारी किया गया है.
बता दें कि आरा के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. मरीजों के लिए सभी को अलर्ट मोड में 24 घंटे रहने के लिए निर्देश जारी किया गया है. सदर अस्पताल में सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने चेहरे पर मास्क लगाकर मरीजों का चेकअप कर रहे हैं. यही नहीं साफ सफाई की भी पूरी व्यवस्था सदर अस्पताल में की गई है.
'24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती'
कोरोना को लेकर भोजपुर सीएस डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से स्टेलाइज किया जा रहा है. ताकि किसी भी तरह का संक्रमण इस वार्ड में नहीं रहे. इस वार्ड को 24 घंटे बंद करके रखा जा रहा है ताकि कोई आम व्यक्ति वार्ड की तरफ ना जाए. आइसोलेशन वार्ड में 24 घंटे के लिए रोस्टर वाइज चिकित्सकों की तैनाती की गई है ताकि संक्रमित रोगियों का उचित इलाज किया जा सके.