बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा मंडल कारा में मुलाकाती बुजुर्ग को सिपाहियों ने पीटा, जेल में बंद बेटी से मिलने पहुंचा था वृद्ध

आरा मंडल कारा में जेल में बंदी पुत्री से मिलने पहुंचे बुजुर्ग को वहां तैनात सिपाहियों ने लाठियों से पीटा(old man beaten up in Bhojpur jail ) . इस पिटाई से बुजुर्ग के कमर के पास की हड्डी टूट गई. उसे इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़े पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 7, 2023, 9:48 PM IST

आरा मंडल कारा में मुलाकाती बुजुर्ग को सिपाहियों ने पीटा

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में जेल में बंद बेटी से मिलने पहुंचे एक बुजुर्ग को सिपाहियों ने बुरी तरह से पीट (policman beat up old man visiter at jail) दिया. इससे बुजुर्ग जख्मी हो गए और उनके कुल्हे की हड्डी टूट गई. आरा मंडल कारा में शनिवार को एक महिला बंदी से मिलने आये बुजुर्ग की मंडल कारा के सिपाही ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी तत्काल सूचना आरा नगर थाना के डायल 112 पुलिस टीम को दी. वहां डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने घायल बुजुर्ग को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंः आरा मंडल कारा में छापेमारी: मंटू सोनार की हत्या से जुड़े तार, आरोपियों की तलाश में पुलिस

जेल में बंद बेटी से मिलने गया था बुजुर्गः मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के धवरी गांव निवासी लटमर पासवान पूर्व के केस में आरा जेल में बंद अपनी बेटी पूनम कुमारी से मिलने गए थे. तभी जेल में बंद बंदियों से मिलने आये परिजन जेल का गेट खुलते ही कतार छोड़ भीतर घुसने लगे. परिजनों की भीड़ देख जेल के मुख्य द्वार पर तैनात एक सिपाही ने सभी को बाहर भगाने के लिए लाठी बरसाना शुरू कर दिया. यहां पुलिसकर्मियों के दे दनादन लाठी के कहर का शिकार वहां खड़े बुजुर्ग हो गए. सुरक्षाकर्मियों ने उनके उम्र का लिहाज किए बिना उन्हें पीटते रहे.

पिटाई से बुजुर्ग के कुल्हे की हड्डी टूट गईः पिटाई के कारण बुजुर्ग बुरी तरह से वह जख्मी हो गए. उनके कुल्हे की हड्डी टूट गई. बुजुर्ग को मौके पर पहुंची 112 नंबर गाड़ी की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस की पिटाई से घायल वृद्ध लटमर पासवान ने बताया कि वह जेल में बंद अपनी बेटी से मिलने के लिए जेल गेट पर खड़ा था. इसी बीच वहां तैनात सुरक्षाकर्मी के द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया. इसमें मुझे भी लाठी से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया गया.

जेलगेट बंद कर सिपाहियों ने मुलाकातियों को पीटाःघटनास्थल पर अन्य बंदियों से मुलाकात करने आएं प्रत्यक्षदर्शी की माने तो जेल पुलिस कर्मी द्वारा मुलाकातियों को जेल गेट के अंदर बंद कर पीटा गया है. यहां उनके द्वारा बुजुर्ग की भी पिटाई की गई और वह घायल हो गए. इधर घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ आशुतोष ने बताया वृद्ध मरीज के कमर के पास की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है. फिलहाल एक्सरे कराया जा रहा है और हड्डी के विशेषज्ञ से उन्हें इलाज कराने की सलाह दी गई है.

" वृद्ध मरीज के कमर के पास की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है. फिलहाल एक्सरे कराया जा रहा है और हड्डी के विशेषज्ञ से उन्हें इलाज कराने की सलाह दी गई है" -डाॅ आशुतोष, चिकित्सक

वहीं घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले डायल 112 पुलिस टीम में शामिल नगर थाना के एएसआई कुंवर सिंह की माने तो सूचना मिली कि जेल पुलिस कर्मी के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है जिसमें एक बुजुर्ग भी जख्मी हो गए हैं. हम लोग वहां पहुंचे घायल वृद्ध को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए हैं. बहरहाल यह पहला मामला नहीं है, जहां पुलिसकर्मी की पिटाई से आज एक बुजुर्ग घायल हुए हैं.

"सूचना मिली कि जेल पुलिस कर्मी के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है जिसमें एक बुजुर्ग भी जख्मी हो गए हैं. हम लोग वहां पहुंचे घायल वृद्ध को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए हैं'- कुंवर सिंह, एएसआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details