भोजपुर:एक तरफ पुलिस विभाग थाने को हाईटेक बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवा रही है. तो, वहीं जिले के कृष्णागढ़ ओपी थाना अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जिले के कृष्णागढ़ ओपी थाना किराए के मकान में चलता आ रहा है और इस थाने में सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं.
जर्जर भवन में रहते हैं पुलिसकर्मी
स्थिति यह है कि वर्ष 1969 में स्थापित यह ओपी थाना किराए के भवन में आज भी चलता है. जर्जर भवन में यहां काम कर रहे पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नसीब नहीं हो रही है. जर्जर भवन के कारण वहां रहने वाले पुलिसकर्मी रोजाना डरे सहमे रहते हैं. छत का प्लास्टर टूटकर गिरता है, जिससे पुलिसकर्मी भयभीत रहते हैं.
भोजपुर: किराए के जर्जर भवन में चलता है थाना, सुरक्षाकर्मी ही नहीं हैं सुरक्षित
भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ ओपी थाना आज भी एक जर्जर किराए के मकान में चलता है. बरसात के दिनों में छत से रिसते पानी के बीच यहां रहने वाले पुलिसकर्मी किसी तरह गुजर-बसर करने को मजबूर हैं.
रात भर जगकर करना पड़ता सुबह
बरसात के दिनों में छत से रिसते पानी के बीच यहां रहने वाले पुलिसकर्मी किसी तरह गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. कई बार शिकायत के बावजूद वरीय अधिकारी केवल आश्वासन के अलावे कुछ और नहीं कर रहे हैं. नतीजतन, यहां जवान किसी तरह अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जिन पुलिस जवानों के भरोसे जनता की जिम्मेदारी है वह यहां खौफ में जीने को मजबूर हैं. यहां तैनात पुलिसकर्मी कहते हैं कि छत से पानी टपकता रहता है. कई बार तो रात को जग कर सुबह करना पड़ता है. साथ ही उनका कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है.