भोजपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी अवैध शराब माफिया तरह-तरह के हत्थकंडे अपना कर शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. इन माफियाओं पर पुलिस समय के साथ कार्रवाई भी कर रही है. अवैध शराब से जुड़ा कुछ इसी तरह का मामला भोजपुर से आया है. जहां लग्जरी कार से विदेशी शराब जब्त (Liquor Smuggling by Luxury Car) की गई है. मामला बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के बलुआ गांव का है. मौके पर पुलिस को आते देख शराब माफिया वहां से भागने में सफल हो गए. वहीं पुलिस ने उनका पता लगाकर मामले में उन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
पढ़ें-भागलपुर में लग्जरी कार से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लग्जरी कार से होनी थी शराब डिलीवरी:इस मामले को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव (Bhojpur SP Pramod Kumar Yadav) ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके तहत कुछ शराब माफिया एक बिहार के नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप का डिलीवरी करने वाले हैं. जिस पर एसपी ने कृष्णागढ़ ओपी प्रभारी ब्रजेश सिंह को छापेमारी कर शराब की खेप और माफियाओं को पकड़ने का निर्देश दिया था. जिसके बाद थानाध्यक्ष की टीम ने जैसे ही बलुआ गांव के ईंट भट्टे के पास खड़ी कार की तलाशी लेने पहुंचे तो पुलिस को आते देख तीन शराब तस्कर मौके से फरार हो गए.
"समकालीन अभियान के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके तहत कुछ शराब माफिया एक बिहार के नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप का डिलीवरी करने वाले हैं. जिस पर मैंने कृष्णागढ़ ओपी प्रभारी ब्रजेश सिंह को छापेमारी कर शराब की खेप और माफियाओं को पकड़ने का निर्देश दिया था."-प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर
लग्जरी कार से मिली विदेशी शराब: वहीं पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें यूपी निर्मित शराब की 750ml की 18 बोतल, 350ml की 20 बोतल, 375ml की 20 बोतल और 180ml की 576 पीस विदेशी शराब मिली. जबकि पुलिस ने स्थानीय लोग और गांव के चौकीदार के निशानदेही पर फरार शराब माफिया पीपरपांती गांव निवासी कृष्णा सिंह, गुड्डू सिंह और सरैया गांव निवासी अनिल कलवार तीनों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई है.