भोजपुरःजिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार परचांदी थाना के खनगांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में असलहे, कारतूस और सैकड़ों शराब की बोतलें जब्त की. साथ ही 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इस बात की जानकारी एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
असलहे, कारतूस और सैकड़ों शराब की बोतलें जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को खनगांव निवासी विजय पांडेय को शराब के धंधे में लगे होने व असलहे जुटाने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आधी रात के बाद चांदी थाना के खनगांव में विजय पांडेय के घर छापेमारी की. चांदी व संदेश थाना की पुलिस ने उसके पूरे घर को खंगाल डाला. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इसके घर से दो एक नाली बंदूक, एक 765 बोर का पिस्टल, तीन कट्टा, एक विंडोलिया के साथ-साथ 52 जिंदा कारतूस व 3 खोखे की बरामदगी की है.