बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः असलहा-कारतूस और सैकड़ों बोतल शराब जब्त, 3 गिरफ्तार - Bihata Police Station

भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चांदी थाना से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में असलहा, कारतूस और सैकड़ों शराब की बोतलें जब्त की है. 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.

Bhojpur
Bhojpur

By

Published : Aug 16, 2020, 7:26 AM IST

भोजपुरःजिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार परचांदी थाना के खनगांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में असलहे, कारतूस और सैकड़ों शराब की बोतलें जब्त की. साथ ही 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इस बात की जानकारी एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.

असलहे, कारतूस और सैकड़ों शराब की बोतलें जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को खनगांव निवासी विजय पांडेय को शराब के धंधे में लगे होने व असलहे जुटाने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आधी रात के बाद चांदी थाना के खनगांव में विजय पांडेय के घर छापेमारी की. चांदी व संदेश थाना की पुलिस ने उसके पूरे घर को खंगाल डाला. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इसके घर से दो एक नाली बंदूक, एक 765 बोर का पिस्टल, तीन कट्टा, एक विंडोलिया के साथ-साथ 52 जिंदा कारतूस व 3 खोखे की बरामदगी की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

3 अपराधी गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने पास रखे एक प्लास्टिक बैग से 100 की संख्या में रखे शराब की बोतल भी बरामद की. बालू से लेकर शराब के धंधे में शामिल रहे, इस युवक के घर से तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने विजय पांडेय के साथ-साथ इस धंधे में शामिल उसके बेटे गोपाल पांडेय को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो घर के सभी सदस्यों के शराब के धंधे में लिप्त होने की जानकारी मिली थी.


पुलिस ने बताया कि घर से अलग बांध के पास बने आश्रम में शराब की मंडली की जानकारी पुलिस को पूर्व से ही थी. पुलिस ने बताया कि विजय पांडेय पर बिहटा थाना में भी हत्या का एक आपराधिक मामला चल रहा है. पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर दोनों बाप-बेटे को गिरफ्तार कर चांदी थाना ले आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details