भोजपुर: शराबंदी और लॉकडाउन के बावजूद जिले में शराब की तस्करी लगातार जारी है. तरारी थाना पुलिस ने खरौना गांव के पास रात्री गश्ती के दौरान एक बोलोरो से 48 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है. वहीं कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा.
भोजपुर: पुलिस ने वाहन सहित शराब किया जब्त, करोबारी फरार - bhojpur
तरारी प्रखण्ड स्थित तरारी -पीरो पथ पर खरौना गांव के नजदीक रात की गश्ती के दौरान पुलिस ने एक बोलोरो से शराब की बोतलें बरामद की है.
जानकारी के अनुसार तरारी प्रखण्ड स्थित तरारी -पीरो पथ पर खरौना गांव के नजदीक रात की गश्ती के दौरान पुलिस ने एक बोलोरो से शराब की बोतलें बरामद की है. तस्कर गाड़ी से 180 एमएल के 48 देशी व्हिस्की की बोतलें ले जा रहा था. पुलिस ने गश्ती के दौरान वाहन सहित शराब की बोतलों को जब्त कर लिया.
उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज
तरारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान लगभग तीन बजे खरौना गौरेया स्थान के पास बोलोरो गाड़ी में सवार कारोबारी पुलिस को देख खरौना गांव की तरफ भागने लगा. जिसको पकड़ने के लिए तरारी थाना की पुलिस ने काफी प्रयास किया. लेकिन अंधेरा और तंग गलियों के कारण काफी परेशानी हुई. इस क्रम में शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. वहीं बोलेरो से 48 शराब की बोतलें बरामद की गई है. वहीं तरारी थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.