बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर के बाद भोजपुर में गंगा घाट पर मिले 3 शव, जांच में जुटा प्रशासन

भोजपुर में सिन्हा गंगा घाट पर अज्ञात शवों के मिलने का एक वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन में खलबली मच गई. गंगा नदी में मिले लाशों को स्थानीय नाविकों द्वारा नदी के बीच धार में ले जाकर बहाने का वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन की टीम सिन्हा घाट पहुंची.

dead bodies in ganga of bhojpur
dead bodies in ganga of bhojpur

By

Published : May 14, 2021, 9:34 PM IST

Updated : May 14, 2021, 10:13 PM IST

भोजपुर(बड़हरा): प्रखंड के सिन्हा गंगा घाट पर अज्ञातशवोंके मिलने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. यह वीडियो गंगा नदी में मिले लाशों को स्थानीय नाविकों द्वारा नदी के बीच धार में ले जाकर बहाने का है. वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन की टीम सिन्हा घाट पहुंची. आरा सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव और सदर एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में यह टीम यहां पहुंची थी.

यह भी पढ़ें-डेड बॉडी के अंतिम संस्कार पर UP सरकार की सख्ती, RJD ने तंज कसते हुए मांगा जवाब

प्रशासन में हड़कंप
प्रशासनिक टीम ने पूरे मामले की जांच की लेकिन सिन्हा घाट किनारे कोई शव बरामद नही हो सका. जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने स्थानीय नाविकों से एक बार फिर घाट के किनारे और आसपास पानी मे शवों की खोजबीन कराई, तो एक महिला और दो पुरुष सहित तीन शव बरामद हुए. जिसे जिला प्रशासन ने पीछे यानी बक्सर और यूपी से बहकर आया हुआ बताया है. शवों के बरामद होने के बाद मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शवों का पोस्टमॉर्टम करते हुए उसके डिस्पोजल की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मीडिया को शवों के पास जाने से रोका गया
वहीं अन्य शवों की बरामदगी के लिए नाव के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. इधर शवों के मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.डीएसपी ने मीडिया को शवों के पास जाने से रोक दिया. कहीं न कहीं जिला प्रशासन मामले को छिपाने में लगा हुआ है.

देखिए ये वीडियो

सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश
सिन्हा घाट पर शवों के मिलने के बाद भोजपुर के गंगा नदी तटीय इलाके बड़हरा, शाहपुर और आरा सदर के अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिये गए हैं. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी घाटों पर चौकीदार द्वारा निगरानी करने और आम लोगों से भी नदी किनारे शव मिलने की सूचना देने की अपील की गई है. फिलहाल सिन्हा गंगा घाट पर शवों के मिलने के बाद से ही भोजपुर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. और आसपास के इलाके में सनसनी है. वहीं इस मामले में किसी भी पदाधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें-बिहार के बक्सर में गंगा घाट पर फिर मिले आठ शव, उठ रहे कई सवाल

Last Updated : May 14, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details