भोजपुर(बड़हरा): प्रखंड के सिन्हा गंगा घाट पर अज्ञातशवोंके मिलने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. यह वीडियो गंगा नदी में मिले लाशों को स्थानीय नाविकों द्वारा नदी के बीच धार में ले जाकर बहाने का है. वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन की टीम सिन्हा घाट पहुंची. आरा सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव और सदर एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में यह टीम यहां पहुंची थी.
यह भी पढ़ें-डेड बॉडी के अंतिम संस्कार पर UP सरकार की सख्ती, RJD ने तंज कसते हुए मांगा जवाब
प्रशासन में हड़कंप
प्रशासनिक टीम ने पूरे मामले की जांच की लेकिन सिन्हा घाट किनारे कोई शव बरामद नही हो सका. जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने स्थानीय नाविकों से एक बार फिर घाट के किनारे और आसपास पानी मे शवों की खोजबीन कराई, तो एक महिला और दो पुरुष सहित तीन शव बरामद हुए. जिसे जिला प्रशासन ने पीछे यानी बक्सर और यूपी से बहकर आया हुआ बताया है. शवों के बरामद होने के बाद मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शवों का पोस्टमॉर्टम करते हुए उसके डिस्पोजल की प्रक्रिया शुरू कर दी है.