भोजपुर: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बघुउतपुर में नहर के किनारे पेड़ से लटके अज्ञात शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखकर इलाके के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की उम्र 27 वर्षीय बतायी जा रही है.
पेड़ से लटका मिला 27 वर्षीय अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. इस शव के मिलने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई.
अज्ञात शव बरामद
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, पुलिस के मुताबिक शव को प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की है. शव के मिलने से आस-पास के इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. पुलिस लगातार शव की पहचान करने में जुटी हुई है.