आरा: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरा के आरजेडी विधायक अरुण यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. भोजपुर पुलिस विधायक अरुण यादव के पटना के सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा करने के बाद अब उनके घर पर कुर्की के लिए पहुंच गई है.
आरा: MLA अरुण यादव के घर कुर्की के लिए पहुंची पुलिस, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात - अरुण यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म
कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद पुलिस विधायक अरुण यादव के लसाढ़ी और अगिआंव गांव स्थित आवास पर कुर्की के लिए पहुंची. इस दौरान आरजेडी विधायक के निवास पर काफी संख्या में उनके समर्थक होने के कारण पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है.
कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद पुलिस विधायक अरुण यादव के लसाढ़ी और अगिआंव गांव स्थित आवास पर कुर्की के लिए पहुंची. इस दौरान आरजेडी विधायक के निवास पर काफी संख्या में उनके समर्थक होने के कारण पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है. ताकि कुर्की के दौरान कोई दंगा-फसाद न हो सके.
क्या है मामला?
बता दें कि आरजेडी विधायक अरुण यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. जिसको लेकर भोजपुर केर्ट ने उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था. आदेश के जारी होते ही विधायक फरार हैं. इस क्रम में भोजपुर पुलिस लगातार आरजेडी विधायक की खोज में हैं. बताते चलें कि भोजपुर पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से विधायक अरुण यादव के पटना के सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा कर चुकी है.