भोजपुर: बहुचर्चित सेक्स कांड में फरार आरजेडी विधायक अरुण यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. भोजपुर संदेश के आरजेडी विधायक अरुण यादव के अगिआंव स्थित घर पर मंगलवार अहले सुबह भोजपुर पुलिस ने छापेमारी की. भारी संख्या में आये पुलिस बल ने अरुण यादव की घर की तलाशी ली.
भोजपुर: सेक्स रैकेट कांड में आरोपी RJD विधायक अरुण यादव के घर पुलिस ने की छापेमारी - absconding RJD MLA Arun Yadav
पहले चल और फिर अचल संपत्ति के कुर्की जप्ती के आदेश के बाद कोर्ट ने उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था. इसके बाद भी आरजेडी विधायक अरुण यादव कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद उन्हें फरार घोषित कर दिया गया.
कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर नहीं हुए विधायक
जगदीशपुर, पीरो और सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में दर्जनों थाना की पुलिस ने विधायक के घर में छापेमारी की. घंटो मशक्कत के बाद भी पुलिस को खाली हाथ बैरंग ही लौटना पड़ा. पहले चल और फिर अचल संपत्ति के कुर्की जप्ती के आदेश के बाद कोर्ट ने उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था. इसके बाद भी अरुण यादव कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद उन्हें फरार घोषित कर दिया गया
किशोरी से जबरन पटना में देह व्यापार करवाने के आरोपी है विधायक अरुण
बता दें कि 18 जुलाई 2019 को आरा की एक किशोरी से जबरन पटना में देह व्यापार का धंधा कराने के मामले में विधायक का नाम सामने आया था. इसी सेक्स रैकेट कांड में आरा कोर्ट में बच्ची का धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया था.