बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः ड्यूटी पर तैनात हवलदार की हार्ट अटैक से मौत - heart attack

ललन प्रसाद अपने ड्यूटी पर तैनात थे. उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें वहां के पुलिस कर्मी आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jun 3, 2020, 8:16 PM IST

भोजपुरःजिले के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह में ड्यूटी पर तैनात एक हवलदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

ड्यूटी पर तैनात हवलदार की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत दुरौंधा गांव निवासी महेंद्र शाह का 59 वर्षीय पुत्र ललन प्रसाद बताए जा रहे हैं. जो वर्तमान में करीब 6 माह से धनुपरा स्थित बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह में हवलदार के पद पर कार्यरत थे.

हृदय गति रुकने से हुई मौत
बताया जाता है कि वो अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. उसी दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें वहां के पुलिस कर्मी आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ.विकास सिंह ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details