बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई में करोड़ों की गांजा जब्त, 1 गिरफ्तार - Bhojpur Police

भोजपुर में नारकोटिक्स विभाग पटना की टीम और कोइलवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया. इसमें 10 क्विंटल गांजा बरामद किया गया.

भोजपुर

By

Published : Nov 8, 2019, 10:17 AM IST

भोजपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. नारकोटिक्स विभाग और कोइलवर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से एक ट्रक गांजा जब्त किया गया है. बरामद गांजा की कीमत करोड़ों रुपये बतायी जा रही है.

मामला जिले के सकडडी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर सकडडी मोड़ का है. बताया जा रहा है कि यहां नारकोटिक्स विभाग पटना की टीम और कोइलवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. सड़क पर जाम होने के वजह से ट्रक फंस हुई थी. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया. इस ट्रक से पुलिस ने 10 क्विंटल गांजा बरामद की. इसे छत्तीसगढ़ से आरा में सप्लाई करना था.

बरामद गांजा

पुलिस कार्रवाई में एक गिरफ्तार
पुलिस ने इस कार्रवाई में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य एक फरार हो गया. इस संबंध में नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details