भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले (Crime in Bhojpur) में पिकअप चालक हत्याकांडमामले (Pickup Driver Murder Case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में उपयोग होने वाले खून लगे चाकू के साथ-साथ अपराधियों द्वारा चालक से लूटे हुए मोबाइलों को बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-खाद बेचने वाले के बेटे ने BPSC में मारी बाजी, 8वीं रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन
आरोपियों में रितेश कुमार उर्फ धांगुर उर्फ भोला नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र है. वहीं दूसरा आरोपी राकेश कुमार उर्फ धीरज कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी विनय मिश्रा का पुत्र है. तीसरा आरोपी रंजीत कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव निवासी किशोरी राय का पुत्र है.
दरअसल, बुधवार को टाउन थाना क्षेत्र के तपेश्वर इंदु महिला कॉलेज के आगे पिकअप चालक की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी विनय तिवारी ने एक टीम गठित की थी. जिसका नेतृत्व एएसपी हिमांशु कर रहे थे. छापेमारी दल में टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, डीआईयू के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, डीआईयू के कुमार रजनीकांत, उदय कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार एवं डीआईयू की टीम थी.