बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के राष्ट्रीय सचिव पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने किया खुलासा, 5 गिरफ्तार - Prince Singh Bajrangi

जेडीयू के युवा राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी पर गोलीबारी मामले में भोजपुर पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

secretary
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2020, 8:57 PM IST

भोजपुर: बीते दिनों जेडीयू के युवा राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी समेत दो लोगों पर गोलीबारी का मामला सामने आया था. जिसका भोजपुर पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

बरामद अवैध हथियार

पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 1 कट्टा और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस को यह सफलता नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर व प्रताप नगर मुहल्ले के बीच रेलवे लाइन के समीप से मिली है.

एसपी हर किशोर राय

क्या कहते हैं एसपी

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि जेडीयू नेता पर हुई गोलीबारी मामला दो गुटों के बीच आपसी गैंगवार में हुई थी. जिसमें एक युवक मिथुन सिंह की गोलीबारी में मौत हो गई थी. जबकि, जेडीयू नेता बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले में पिछले 28 सितंबर को हथियार बंद अपराधियों ने सरेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details