बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री को किया ध्वस्त, भनक लगते ही फरार हुए धंधेबाज

लॉकडाउन के सन्नाटे में शराब माफिया बड़ी आसानी से अपना धंधा चमका रहे हैं. मौका मिलते ही छिप-छिपाकर ये शराब निर्माण में लगे हैं. भोजपुर में आज पुलिस ने इनपर दबिश बनाई.

police
police

By

Published : Apr 10, 2020, 9:59 PM IST

भोजपुर: बड़हरा पुलिस ने शराब मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़हरा के दियारा इलाके में चल रहे अवैध शराब निर्माण में लगी भट्ठी को ध्वस्त किया है. जानकारी के अनुसार बड़हरा पुलिस ने शुक्रवार को मिनी फक्ट्री में उपयोग होने वाले समान को भी तोड़ दिया और आग लगा दी.

पुलिस ने बरामद किया कच्चा माल

भनक लगते ही फरार हुए धंधेबाज

पुलिस के इस एक्शन के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गई. हालांकि मौके से पुलिस के हत्थे कोई नहीं चढ़ा है. सभी धंधेबाज पुलिस के पहुंचने की आहट लगते ही फरार हो गए. शराब भट्टी पर पहुंची टीम को भट्टा मालिक हाथ नहीं लगा लेकिन काफी सामान बरामद किया गया.

बरामद सामान में लगाई आग

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में अवैध रूप से शराब बनाने वाली मिनी शराब फैक्टरी चल रही है. इसके बाद आनन-फानन में थाना पुलिस ने इलाके के केशवपुर मुक्तिधाम के समीप भागड़ वाले दियारा इलाके में छापेमारी की. इस दौरान शराब बनाने वाले उपकरण बड़ी मात्रा में बरामद किए गए. साथ ही शराब भट्ठी को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि कारोबारी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details