बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown 3.0 : सख्त हुई पुलिस, बॉर्डर इलाके में भारी संख्या में जवान तैनात - लॉकडाउन इफेक्ट्स

सरकारी कोशिशों और प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

पुलिस का पहरा हुआ सख्त
पुलिस का पहरा हुआ सख्त

By

Published : May 4, 2020, 2:34 PM IST

भोजपुर:बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके बाद सरकार और प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. भोजपुर में भी कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. संक्रमित गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक भोजपुर के सीमावर्ती इलाकों को भी सील कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव आमिर सुहानी ने बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एक जिले से दूसरे जिले के सीमाओं पर व्यक्तियों/वाहनों के आवागमन पर प्रभावी ढंग से जांच करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध पास धारक/ अनुमान्य गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों/ वाहनों को छोड़कर किसी को भी आवागमन की अनुमति नहीं दी जाए.

पुलिस का पहरा हुआ सख्त

मजिस्ट्रेट की तैनात
बता दें कि भोजपुर के सभी बॉर्डर पर पुलिस जांच कर रही है. इसके साथ ही भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर को भी सील किया गया है. चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों के साथ एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम अपने चेक पोस्ट पर पूरी तरह से मुस्तैद रहते हैं. आने-जाने वाले सभी लोगों पर उनकी पैनी नजर है. कोई भी व्यक्ति बिना पास के भोजपुर जिला में प्रवेश ना करे, इसके लिए हम अलर्ट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details