बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने खदेड़कर गाड़ी को दबोचा, डिक्की में तहखाना बनाकर किया जा रहा था शराब सप्लाई - English liquor recovered in Bhojpur

सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोइलवर-छपरा सड़क मार्ग पर दो तस्करों को 235 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. सभी शराब हरियाणा निर्मित हैं.

पुलिस ने 235 शराब की बोतलों को बरामद किया

By

Published : Sep 14, 2019, 7:58 AM IST

भोजपुर:कोइलवर-छपरा सड़क मार्ग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. शराब तस्कर शराब से भरी एक गाड़ी लेकर कोइलवर-छपरा सड़क से जा रहा था. पुलिस ने गाड़ी की जब तालाशी ली तो देखा कि गाड़ी शराब से लदी पड़ी थी. पुलिस ने तस्करों की गाड़ी से 235 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं. गाड़ी के नंबर प्लेट दिल्ली की बताई जा रही है.

शराब तस्करी में इस्तेमाल की हुई गाड़ी


सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
कोइलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर दो बजे सूचना मिली कि कोइलवर-छपरा मार्ग से शराब की खेप जाने वाली है. जिसके बाद उन्होंने कोइलवर-छपरा पथ पर गश्ती बढ़ा दी. गश्ती के दौरान पुलिस ने जांच के लिए गाड़ी को रुकने का इशारा किया. लेकिन इशारा देख चालक गाड़ी तेज कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि जांच करने पर पाया गया कि कार की डिक्की में कई तहखाने बना कर शराब छुपाया गया है.

पुलिस ने 235 शराब की बोतलों को बरामद किया
कोइलवर थानाध्यक्ष ने दी जानकारीकोइलवर थाना प्रभारी ने कहा कि शराब तस्कर काफी शातिर थे. उन्होंने शराब तस्करी के लिए गाड़ी के अंदर तहखाना बनाया हुआ था. उन्होंने बताया कि पुलिस को 750 एमएल के 115 बोतल और 200 एमएल की 120 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. जब्त अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित है. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details