भोजपुर:कोइलवर-छपरा सड़क मार्ग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. शराब तस्कर शराब से भरी एक गाड़ी लेकर कोइलवर-छपरा सड़क से जा रहा था. पुलिस ने गाड़ी की जब तालाशी ली तो देखा कि गाड़ी शराब से लदी पड़ी थी. पुलिस ने तस्करों की गाड़ी से 235 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं. गाड़ी के नंबर प्लेट दिल्ली की बताई जा रही है.
पुलिस ने खदेड़कर गाड़ी को दबोचा, डिक्की में तहखाना बनाकर किया जा रहा था शराब सप्लाई - English liquor recovered in Bhojpur
सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोइलवर-छपरा सड़क मार्ग पर दो तस्करों को 235 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. सभी शराब हरियाणा निर्मित हैं.
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
कोइलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर दो बजे सूचना मिली कि कोइलवर-छपरा मार्ग से शराब की खेप जाने वाली है. जिसके बाद उन्होंने कोइलवर-छपरा पथ पर गश्ती बढ़ा दी. गश्ती के दौरान पुलिस ने जांच के लिए गाड़ी को रुकने का इशारा किया. लेकिन इशारा देख चालक गाड़ी तेज कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि जांच करने पर पाया गया कि कार की डिक्की में कई तहखाने बना कर शराब छुपाया गया है.