भोजपुरः जिले में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में कोइलवर में सोन नदी के घाट से बुधवार को पुलिस ने चार नावों को जब्त किया. जबकि बालू खनन में लगे मजदूर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
आराः बालू के अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस का विशेष अभियान, 4 नावों को जब्त कर किया नष्ट
इलाके में धड़ल्ले से हो रहे बालू के अवैध उत्खनन को लेकर स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है.
धड़ल्ले से रहा है अवैध उत्खनन
पुलिस ने जब्त नावों को नष्ट कर वहीं नदीं के गहरे पानी में डाल दिया. बता दें कि मंगलवार को भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घाट से अवैध बालू की ढुलाई करते चार नावों को जब्त किया था. इलाके में धड़ल्ले से हो रहे बालू के अवैध कारोबार को लेकर स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है.
हरकत मेंपुलिस-प्रशासन
दरअसल, डोरीगज से गंगा नदी के रास्ते सोन नदी में सैकड़ों नाव कोईलवर पुल के पास आते हैं. वहां से बालू का अवैध उत्खनन कर नावों पर लादा जाता है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ दिन पहले भी सोनपुर नदी के घाट पर छापेमारी की थी. जिसमें लगभग दो दर्जन मजदूर पकड़े गए थे. इन सभी को जेल भेज दिया गया था.