भोजपुर:बिहार के भोजपुर में छात्रा की पिटाई का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना शनिवार की है, लेकिन अब लोग इसे शेयर करके पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पूछ रहे हैं कि आखिर बच्चों पर इतनी बर्बरता क्यों हो रही है? दरअसल, शनिवार को वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय में सीनेट की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शामिल होने आए थे. कई संगठन के छात्र-छत्राओं के द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था.
छात्रा-छात्राओं को खदेड़ दियाःप्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा छात्रा-छात्राओं को खदेड़ दिया गया. इस दौरान पुलिस के द्वारा लाठियां बरसाई गई. कई छात्र-छात्रएं जख्मी भी हुए है. अब उस लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे एक पुलिस पदाधिकारी महिला छात्रा को लाठी से पिट रहे हैं. लड़की को पुरुष पदाधिकारी के द्वारा पीटने के वजह से भोजपुर पुलिस की हर तरफ आलोचना हो रही है.
छात्रा की पिटाईः महिला पुलिसकर्मी तो दूर उदवंत नगर थाना के थानेदार अवधेश कुमार के द्वारा छात्रा की पिटाई की गयी. थानेदार द्वारा छात्रा की पिटाई किये जाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस पर लोग सवाल उठाने लगे. लोगों का कहना था कि किस परिस्थिति में थानेदार ने छात्रा को डंडे से पीटा. जबकि वहां महिला सिपाही मौजूद थी. उन्हें यह अधिकार किसने दे दिया कि पुरुष होकर वो एक महिला की पिटाई करेंगे.