भोजपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती और लूट कांड के दर्जनों मामलों में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है.
अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार अपराधियों का नाम शिव यादव और बादक पासवान बताए जा रहा है. जो अगियांव बाजार के अकड़ही टोला और जमनी गांव के रहने वाले हैं.