बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों बदमाश किसी अपराध को अंजाम देने में लगे थे.

Crime
Crime

By

Published : Sep 18, 2020, 10:39 PM IST

भोजपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती और लूट कांड के दर्जनों मामलों में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है.

अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार अपराधियों का नाम शिव यादव और बादक पासवान बताए जा रहा है. जो अगियांव बाजार के अकड़ही टोला और जमनी गांव के रहने वाले हैं.

जांच में जुटी पुलिस

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अगियांव बाजार इलाके के जमनी नहर के पास दोनों आरोपी जूट किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी एसपी ने एसपी ने बताया कि इसके पहले भी यह लोग जेल जा चुके हैं. फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details