बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद - भोजपुर पुलिस

भोजपुर पुलिस ने बुधवार को अगिऑव थाना क्षेत्र के बंशी टोला गांव में सूचना पर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान उनके पास से एक देसी राइफल, एक दोनाली बंदूक और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

bhojpur news
भोजपुर में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Sep 9, 2020, 9:09 PM IST

भोजपुर: भोजपुर पुलिस ने बुधवार को अगिऑव थाना क्षेत्र के बंशी टोला गांव में सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

हांलाकि छापेमारी में पुलिस को पकड़े गए इन तस्करों के पास से शराब की खेप तो नहीं बरामद हो सकी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पुलिस स्वीकृति बयान में जरूर बताया कि सभी लोग शराब की खरीद बिक्री का काम करते थे और बरामद अवैध हथियार को वो लोग अपनी हिफाजत के लिए अपने पास रखे थे.

क्या बोले एसपी

पूरे मामले की जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी है. मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अगिऑव थाना अंतर्गत बंशी टोला गांव में कुछ लोग शराब की तस्करी करते हैं और वो अपने घर में अवैध हथियार को छिपा कर रखे हुए हैं, जिस पर पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीरों डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिए.

कई हथियार बरामद

जब टीम ने उक्त घर में छापेमारी की तो वहां मौजूद लोग भागने लगे. जिस पर पुलिस ने दौड़ कर तीन लोग वीरबहादुर सिंह, राकेश सिंह व दलीपन सिंह, जो वंशी टोला गांव के निवासी है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों लोगों के पास से 1 देशी राइफल ,1 दोनाली बंदूक व 11 जिंदा कारतूस, जो घर में छिपा कर रखा था, बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details