भोजपुरःजिले में विगत 4 फरवरी को लूट की नीयत से एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस उन आरोपियों के धरपकड़ में जुटी थी. वहीं, पुलिस कार्रवाई करते हुए मंगलवार को हत्या में संलिप्त धनगाई थाना क्षेत्र के मटवा डिहरी भोजपुर के एक आरोपी नीतू यादव को गिरफ्तार किया है.
भोजपुरः ट्रक ड्राइवर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP ने दी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी - SP ने दी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी
विगत 4 फरवरी 2020 को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप मृत अवस्था में एक शव पुलिस ने बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया था. जिसके बाद मृतक की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के नोनफर जिला-बक्सर निवासी सुनील कुमार के रुप मे हुई थी.
ट्रक ड्राइवर की हत्या
मालूम हो कि विगत 4 फरवरी 2020 को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप मृत अवस्था में एक शव पुलिस ने बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया था. जिसके बाद मृतक की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के नोनफर जिला-बक्सर निवासी सुनील कुमार के रुप मे हुई थी.
एक आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अपराधकर्मियों की ओर से ग्राम दुलौर स्थित एनएच-30 पर दुलौर नदी में उसकी जघन्य हत्या कर चेहरा को क्षत-विक्षत कर साक्ष्य मिटाने के उददेश्य से शव को दुलोर नदी में फेंक दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया था. मृतक बंगाल से काफी मात्रा में रिफाइन और तेल ट्रक से बिहार ला रहा था. ट्रक में रिफाइन को लूटने से उद्देश्य से उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.