भोजपुर: जिला पुलिस एक बार फिर से अवैध बालू माफियों पर शिकंजा कसी है. कोईलवर थाना ने अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बालू की 5 नावों को भी जब्त कर लिया है.
भोजपुर: बालू खनन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाव सहित 26 लोगों को किया गिरफ्तार - bhojpur sand mining
इस मामले में अधिकारी ने कहा कि बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी, गिरफ्तारी और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी रहेगी. बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
खनन पदाधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बतया कि कोईलवर नदी में पेट्रोलिंग के दौरान अवैध बालू लदे पांच नाव जब्त किए गए हैं. उनहोंने कहा कि कुल 26 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों और नाव मालिकों के खिलाफ कोईलवर थाना में केस दर्ज किया गया है.
'नहीं बख्शे जाएंगे बालू माफिया'
वहीं, इस मामले में अधिकारी ने कहा कि बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी, गिरफ्तारी और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी रहेगी. बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.