बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बालू खनन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाव सहित 26 लोगों को किया गिरफ्तार - bhojpur sand mining

इस मामले में अधिकारी ने कहा कि बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी, गिरफ्तारी और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी रहेगी. बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

गिरफ्त लोग

By

Published : Oct 30, 2019, 10:52 PM IST

भोजपुर: जिला पुलिस एक बार फिर से अवैध बालू माफियों पर शिकंजा कसी है. कोईलवर थाना ने अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बालू की 5 नावों को भी जब्त कर लिया है.

लोगों को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

खनन पदाधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बतया कि कोईलवर नदी में पेट्रोलिंग के दौरान अवैध बालू लदे पांच नाव जब्त किए गए हैं. उनहोंने कहा कि कुल 26 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों और नाव मालिकों के खिलाफ कोईलवर थाना में केस दर्ज किया गया है.

भोजपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नहीं बख्शे जाएंगे बालू माफिया'
वहीं, इस मामले में अधिकारी ने कहा कि बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी, गिरफ्तारी और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी रहेगी. बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details