बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: क्वारंटीन सेंटर का नाजिर गिरफ्तार, मीडियाकर्मियों से की थी बदसलूकी - कुल्हरिया हाई स्कूल

भोजपुर के कईलवर प्रखंड में क्वारंटीन किए गए 33 लोगों को अब खाना पीना मुहैया कराना शुरू हो गया है. ईटीवी भारत की खबर के बाद प्रशासन एक्शन में है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Apr 27, 2020, 8:36 AM IST

भोजपुर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. कोइलवर प्रखंड के कुल्हड़िया हाई स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में 33 लोगों को खाने-पीने की परेशानी की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसको लेकर क्वारंटीन सेंटर के नाजिर ने ईटीवी भारत संवाददाता से बदसलूकी की. इस मामले में कोईलवर प्रखंड सह अंचल के नाजिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही क्वारंटीन सेंटर में लोगों की समुचित व्यवस्था की गई.

खबर दिखाए जाने के बाद कोईलवर अंचल के सीईओ की ओर से क्वारंटीन सेंटर में मौजूद 33 मजदूरों को खाने-पीने के साथ पहनने के लिए कपड़ा और साबुन की व्यवस्था कराई गई. समुचित व्यवस्था मिलने के बाद क्वारंटीन सेंटर में मौजूद 33 मजदूरों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके प्रयास से ही हमें सारी सुविधाएं मुहैया हो सकी हैं. लोगों ने ईटीवी भारत से अपील करते हुए कहा कि उनकी स्वास्थ्य जांच हो चुकी है, वे सभी स्वस्थ हैं. उन्हें यहां से छोड़ दिया जाए. वह अपने जिले में जाकर क्वारंटीन सेंटर में रहना चाहते हैं.

क्वारंटीन लोग

33 लोग हुए क्वारंटीन
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को भोजपुर के कोईलवर में स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से रास्ते से पैदल घर जा रहे 33 लोगों को पकड़कर स्वास्थ्य जांच के बाद कुलहरिया के हाई स्कूल में क्वारंटीन किया था. इसके बाद से क्वारंटीन किए गए लोगों को खाने-पीने की परेशानी होने लगी. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details