भोजपुर: पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंडल कारा गेट के पास गोलीबारी कांड में संलिप्त चार अपराधियों को घर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है. इस मामले में एसपी सुशील कुमार ने कहा कि जल्द अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी हो जाएगी.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के धरहड़ा का है. बताया जा रहा है कि भोजपुर मंडल कारा के गेट के पास बाइक सवार कुछ अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इस घटना के तुरंत बाद एसपी ने इनको पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. यह टीम धरहड़ा स्थित संजय गांधी महाविद्यालय के पीछे इन अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.