बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: मंडल कारा गोलीबारी कांड में संलिप्त 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - SP Sushil Kumar

मंडल कारा के गेट के पास बाइक सवार कुछ अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

भोजपुर

By

Published : Jul 13, 2019, 10:01 PM IST

भोजपुर: पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंडल कारा गेट के पास गोलीबारी कांड में संलिप्त चार अपराधियों को घर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है. इस मामले में एसपी सुशील कुमार ने कहा कि जल्द अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी हो जाएगी.

मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के धरहड़ा का है. बताया जा रहा है कि भोजपुर मंडल कारा के गेट के पास बाइक सवार कुछ अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इस घटना के तुरंत बाद एसपी ने इनको पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. यह टीम धरहड़ा स्थित संजय गांधी महाविद्यालय के पीछे इन अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

एसपी सुशील कुमार का बयान

इनके पास से हथियार बरामद
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक अपराधी गोरख महतो को गिरफ्तार कर लिया. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधी छोटू यादव, शिवम यादव और रानू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक अपराधी विष्णु राय की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

सभी को 48 घंटे में किया गिरफ्तार
पुलिस ने इनके पास से दो कट्टा, सात जिंदा कारतूस, एक खोखा और दो मोबाइल भी बरामद किया है. घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस 48 घण्टे में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी उपलब्धि मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details