भोजपुरःजिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बिहिया से लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस बरामद किया.
भोजपुरः पुलिस के हत्थे चढ़े लूट-पाट करने वाले अपराधी - जगदीशपुर
जगदीशपुर एसडीपीओ ने बताया कि मनीष पांडे ने स्वीकार कर लिया कि करीब 1 दर्जन से अधिक लूट की घटना में वह शामिल था.
अपराधी गिरफ्तार
लूट कांड के दो अपराधियों को भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने गठित टीम कर बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव से गिरफ्तार कर लिया. जगदीशपुर, शाहपुर और गजराजगंज सहित कई थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे को एसपी सुशील कुमार टीम गठित कर पकड़ा. इस टीम का नेतृत्व जगदीशपुर एसडीपीओ कर रहे थे.
हथियार बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार और लूटी गई मोबाइल को भी बरामद किया. पकड़ा गया मनीष उर्फ नागा पांडेय बरौनी गांव का निवासी है. उसी के बताने पर पुलिस ने उसी गांव के आशीष साह को भी चोरी के मोबाइल, एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जगदीशपुर एसडीपीओ ने बताया कि मनीष पांडे ने स्वीकार कर लिया कि करीब 1 दर्जन से अधिक लूट की घटना में वह शामिल था.