आराःभोजपुर पुलिस ने आरा शहर के वीर कॉम्प्लेक्स के मालिक से रंगदारी मांगे जाने के मामले का उद्भेदन (police Disclose Extortion Case) कर दिया है. इस कांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Police Arrested Accused In Bhojpur) भी किया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि 30 जनवरी को शहर के एक बड़े एक कारोबारी से फोन पर अज्ञात अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांगी थी, जिसका खुलासा किया गया है.
ये भी पढ़ेंःBettiah Crime News: महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ही निकला बेटी का हत्यारा
इस रंगदारी कांड का उद्भेदन करने के लिए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के आदेश पर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा मामला की जांच शुरु की गई. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक अनूप कुमार झारखंड के पलामू जिला के मोदीनगर थाना स्थित राजडेरवां गांव का रहने वाला है, जो कुंजबिहारी चौधरी का पुत्र है.
'30 जनवरी को अज्ञात अपराधियों द्वारा वीर कंपलेक्स के मालिक अरुण कुमार जैन के पोते अतिशय कुमार जैन के मोबाइल पर फोन कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. तीन दिन के अंदर रंगदारी नहीं देने पर अतिशय जैन को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई. 30 जनवरी को आरोपी ने 5:02 मिनट पर पहला कॉल और उसके कुछ देर बाद ही दुसरा कॉल किया. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना टाउन थाना काे दिया. टाउन थाना में कांड संख्या 77/22 दर्ज होने के बाद मामले का अनुसंधान किया गया'-विनय तिवारी, एसपी