भोजपुर: गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार - भोजपुर समाचार
जिले में मामली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हो गए थे. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भोजपुर:जिले मेंसोमवार को कोइलवर थाना के दुर्जनचक में सामुदायिक भवन में बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के कईं राउंड फायरिंग हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सामुदायिक भवन का निर्माण
जिले के दुर्जनचक गांव में विधायक फंड से एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था, जहां सियाराम नामक व्यक्ति वहां बैठने गए. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया.
11 लोगों को भेजा गया जेल
इस मामले को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और दोनों पक्ष के लोग वहां जुट गए. यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से फायरिंग होने लगी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.