भोजपुर (कोइलवर):सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन मामले में भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 72 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 5 नाव भी जब्त किया गया है.
भोजपुर: अवैध बालू खनन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 72 लोग गिरफ्तार - bhojpur
एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर कोईलवर थाने की पुलिस ने सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. छापेमारी टीम का नेतृत्व कोईलवर के थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने किया.
एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर कोईलवर थाने की पुलिस ने सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. छापेमारी टीम का नेतृत्व कोईलवर के थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने किया. अभियान में थाना प्रभारी के साथ खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी थे. अभियान के दौरान पुलिस ने 72 लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि पांच नाव को भी जब्त किया गया है.
अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप
सभी लोगों पर अवैध बालू का उत्खनन का आरोप है. कोईलवर थाने की पुलिस द्वारा अचानक चलाए गए इस छापेमारी अभियान से अवैध बालू उत्खनन करने वालों में हड़कंप मचा गया है. बता दें कि कोईलवर के सोन नदी में अवैध बालू का उत्खनन वर्षों से हो रहा है. वहीं पुलिस ने कई बार अभियान चला कर कार्रवाई भी की है. फिर भी ये अवैध बालू उत्खनन का खेल रुकने का नाम नही ले रहा है.