भोजपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारवासियों के लिए सौगातों की बौछार कर रहे हैं. इसी क्रम में सोनवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के आरा-मोहनिया फोर लेन सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये किया है. फोर लेन 17 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाला है.
लोगों में काफी खुशीइसको लेकर भोजपुर के लोगों में काफी खुशी है. फोर लेन बनने के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जाम की काफी हद तक समस्या से निजात मिल सकता है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से जनता को संबोधित करते हुए आरा सांसद सह केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को बधाई देते हुए कहा कि भोजपुर के विकास के लिए आरके सिंह हमेशा तत्पर रहते हैं.