भोजपुर:भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में भोजपुर के पीयूष कुमार (Piyush Kumar of Bhojpur) का चयन वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. पीयूष बताते हैं कि इसी साल सितंबर महीने में लिखित परीक्षा हुई और 30 नवंबर को साक्षत्कार का अंतिम परिणाम आया है. जिसका कॉल लेटर भी प्राप्त हो गया है. जिसके लिए वो इस महीने ही प्रशिक्षण के लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-8वीं पास 'बिहारी वैज्ञानिक' का अविष्कार, बस एक ताली और काम करने लगेगा टॉर्च
पीयूष का इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग फैकल्टी में 12वें नंबर पर रिजल्ट है. जिसके बाद अब बीएआरसी में पीयूष वैज्ञानिक बनेंगे. हालांकि, अभी वह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र प्रशिक्षण विद्यालय आरआरसीएटी इंदौर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.
पीयूष ने बताया कि उन्होंने बेसिक शिक्षा आरा से प्राप्त की है. उन्होंने मोतीलाल नेहरू एनआईटी इलाहाबाद (प्रयागराज) से ओरिएंटल कोर्स फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और साइंस पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम से बी-टेक किया है. सफलता मिलने के बाद पीयूष ने कहा कि उन्होंने माता-पिता की प्रेरणा की बदौलत यह सफलता प्राप्त की है. इस सफलता के बाद आगे भी पढ़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-इनकी प्रतिभा के अमिताभ भी हुए कायल, लोग इन्हें कहते हैं 'फुनसुक वांगडू'
बता दें कि पीयूष के पिता कमलेश राय कोइलवर उच्चतर विद्यालय में रसायन शास्त्र के शिक्षक हैं. कमलेश राय मूल रूप से जिले के सहार के पेरहाप के निवासी हैं. जो हाल के दिनों में कोइलवर में रहते हैं. उनके सफल होने पर परिवार में खुशी का माहौल है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP