भोजपुर:बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर और उत्तर प्रदेश से भोजपुर को जोड़ने के लिए महुली गंगा नदी पर बने पीपापुल को जहाज पार करने के लिए रविवार को खोल दिया गया. पीपापुल को दोपहर लगभग 2 बजे खोला गया और 3 बजे के बाद पुल को जोड़ा गया. पीपापुल के खुलने के कारण लगभग घंटे भर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.
खवासपुर के लोगों के लिए पीपापुल ही लाइफलाइन है. यहां के लोगों की दुखद त्रासदी है कि पीपापुल को जहाज पार कराने के लिए खोला जाता है. वहीं पुल पर अक्सर भारी वाहन पार करने के दौरान पीपा पुल टूट जाता है. लेकिन ना तो जिला और ना ही स्थानीय प्रशासन का ध्यान है. ऐसे में भोजपुर से उत्तर प्रदेश के साथ ही खासकर प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर पंचायत के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.