बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: जहाज को पार कराने के लिए खोला गया पीपा पुल, घंटों परेशान रहे लोग

रविवार को महुली गंगा नदी पर बने पीपा पुल को जहाज पार कराने के लिए खोल दिया गया. जिसके कारण लगभग घंटे भर आवागमन ठप रहने के कारण आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Pipa bridge opened for one hour in Bhojpur
Pipa bridge opened for one hour in Bhojpur

By

Published : Feb 8, 2021, 9:06 AM IST

भोजपुर:बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर और उत्तर प्रदेश से भोजपुर को जोड़ने के लिए महुली गंगा नदी पर बने पीपापुल को जहाज पार करने के लिए रविवार को खोल दिया गया. पीपापुल को दोपहर लगभग 2 बजे खोला गया और 3 बजे के बाद पुल को जोड़ा गया. पीपापुल के खुलने के कारण लगभग घंटे भर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.

खवासपुर के लोगों के लिए पीपापुल ही लाइफलाइन है. यहां के लोगों की दुखद त्रासदी है कि पीपापुल को जहाज पार कराने के लिए खोला जाता है. वहीं पुल पर अक्सर भारी वाहन पार करने के दौरान पीपा पुल टूट जाता है. लेकिन ना तो जिला और ना ही स्थानीय प्रशासन का ध्यान है. ऐसे में भोजपुर से उत्तर प्रदेश के साथ ही खासकर प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर पंचायत के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पीपा पुल को जहाज पार कराने के लिए खोला गया

यह भी पढ़ें -बिहार में थानेदार ने 'हाथरस' से भी बड़ा कांड करवा दिया! ऑडियो के बाद अब शव जलाने का वीडियो आया सामने

पीपापुल खुलने से आमजन को हुई परेशानी
रविवार को लगभग घंटों तक पीपापुल खुलने के कारण आवागमन ठप रहा. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. पीपा पुल खोलने के दौरान लगभग घंटे तक पीपापुल पर बूढ़े-बुजुर्ग, महिला और बच्चे जाम में फंसे रहे. पीपापुल खुलने के कारण दैनिक मजदूरी, नौकरी पेशा, कोचिंग क्लास जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details