बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: लूटपाट के दौरान पटना के वाहन चालक की चाकू घोंपकर हत्या - नवादा थाना क्षेत्र

भोजपुर जिले में पटना निवासी एक पिकअप चालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इसके साथ ही लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

े्न
ेन

By

Published : Oct 7, 2021, 10:05 AM IST

भोजपुर: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन हत्या, गोलीबारी, डकैती और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला भोजपुर जिले का है. जहां देर रात बदमाशों ने एक पिकअप वाहन चालक की चाकू घोंपकर हत्या (Stabbed To Death In Bhojpur) कर दी है. इसके साथ ही चालक से रुपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:भाभी से अवैध संबंध में बाधा बन रही थी पत्नी, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र (Nawada Police Station) अंतर्गत पटेल बस पड़ाव के समीप की है. बताया जा रहा है कि पिकअप चालक धनंजय कुमार व सहायक चालक गांगुली कुमार सरकारी दवा पहुंचाने बक्सर सदर अस्पताल गए हुए थे. बक्सर से वापस लौटने के क्रम में आरा बस स्टैंड के समीप वाहन खराब हो गई. जिसके बाद धनजंय और गांगुली वाहन को सड़क किनारे खड़ी करके गाड़ी में ही सो गए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:कटिहार: खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, भाईयों पर हत्या का आरोप

वाहन में चालक को सोता देख बदमाश आ धमके. जिसके बाद बदमाशों ने लूटपाट कर चालक से मोबाइल और दो हजार रुपये छीन लिया. वहीं, जब वाहन चालक धनंजय ने इसका विरोध किया, तो बदमाश चाकू घोंपकर फरार हो गया. घटना के बाद सहायक चालक गांगुली कुमार धनंजय को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि मृतक के सीने के पास से चाकू के निशान पाए गए हैं.

मृतक वाहन चालक धनंजय कुमार (18 वर्षीय) पटना के फतुहा थाना के दसमाहदपुर गांव का निवासी बताया जाता है. सहायक पिकअप चालक ने बताया कि बदमाश दो की संख्या में थे. जो शराब के नशे में धुत लग रहे थे. एसपी हिमांशु कुमार ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है.

'लूटपाट के दौरान हत्या की सूचना मिली है. मृतक और उसके साथी अन्य जिले के बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बहुत जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए हम लोग छापेमारी करने जा रहे हैं.'-हिमांशु कुमार, एसपी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में लूटपाट या छिनतई जैसी घटना की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details