भोजपुर:बड़हरा प्रखंड स्थित सीएचसी में वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के बाद अब गुरुवार से 60 वर्ष से अधिक उम्र और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के टीकाकरण की शुरूआत की गई. कुल 80 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
पढ़ें:रातों-रात स्टार बनने के लिए भोजपुरी गानों में परोसी जा रही है अश्लीलता: अर्चना पांडेय
तीसरे चरण में पहुंचा वैक्सीन, लग रहा है टीका
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को 60 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण पहले दिन 200 लोगों को प्रतिरक्षित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 80 लोगों को टीका लगाया गया.
जीएनएम के शुनिल कुमार ने बताया कि टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर और 45 से 59 साल के वह लोग जो किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं, उनका टीकाकरण गुरुवार से वैक्सीन लगाया जा रहा है. प्रथम टीका के 28 दिन बाद टीके की दूसरी डोज लगाई जाएगी.
कुल 80 लोगों को लगा टीका
इसके साथ ही 60 हेल्थ वर्कर को दूसरा डोज लगाया गया. वहीं, कुल 80 लोगों को टिका लगाया गया. टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियो को कोविड पोर्टल पर पंजीकृत करते हुये पहचान पत्र देखकर उनको टीका लगाया गया.
पढ़ें:लोग टीकाकरण में भाग लेकर देश की सुरक्षा में बनें भागीदार: अरविंद कुमार सिंह
कोविड पोर्टल पर कराए रजिस्ट्रेशन, वैक्सीन का लें लाभ
लाभार्थी खुद भी कोविड पोर्टल एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के कुछ ही दिनों बाद लाभार्थी द्वारा पंजीकृत मोबाइल पर उसके टीकाकरण से संबधित सूचना दी जाएगी. पहला टीका के बाद दूसरे टीके की तिथि व स्थल की जानकारी दी जाएगी. उसके मोबाइल पर एक दिन पहले दी जायेगी.
रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण के समय लाभार्थियों को अपने साथ टीका केंद्र पर अपना पहचान पत्र साथ लाना होगा. टिकाकरण कार्य रविवार को छोड़कर सोमवार से शनीवार को किया जाएगा.