भोजपुरः बिहार की सुशासन की सरकार गांवों में विकास के खूब दावे करती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिला भोजपूर का एक गांव है सलेमपूर इस गांव में आज तक एक पक्की सड़क नहीं बन सकी. स्थिति ये है कि बरसात के दिनों में गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाए, तो मरीज को खटिये पर लेकर घुटने भर कीचड़ में घुसकर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है.
सरकार की नाकामी का नमूना
भोजपुर के सलेमपुर दक्षिण टोला से पश्चिम टोला तक करीब 3 किलोमीटर सड़क आज तक नहीं बनी है.सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में गांव के लोगों को उठानी पड़ती है. सड़क नहीं होने के कारण करीब 400 घर इससे प्रभावित हैं. हजारों की आबादी वाले इस गांव में सड़क का ना बनना सरकार की नाकामी का नमूना है.
सरकार तक नहीं पहुंच पा रही आवाज
स्थानीय लोग बताते हैं कि उनका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोइलवर है. जो करीब 18 किलोमीटर दूर पड़ता है. वहीं, सड़क नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में लोग मरीज को खाट पर लेटा कर ले जाते हैं. कई बार तो रास्ते में ही मरीज की मौत हो जाती है. जिले के विकास पुरूष सांसद आरके सिंह, संदेश विधायक अरुण यादव और जलपुरा पंचायत के मुखिया कसिमुद्दीन अंसारी समेत बिहार की सुशासन सरकार के कानों तक शायद इनकी आवाज नहीं पहुंच पा रही है.