भोजपुर: जिले वासियों को इन दिनों रोजाना जाम से जूझना पड़ रहा है. कोइलवर सोन नदी पर बने नए सिक्स लेन पुल के बावजूद जाम की समस्या कम नहीं हो रही है. आरा-पटना, आरा- छपरा मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है. जिससे आने-जाने वाले छोटे वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में भारत माला परियोजना का काम शुरू, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
जाम के कारण यात्रियों की बढ़ी परेशानी
जिले में एक साथ तीन-तीन पुल जाम होने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. कोइलवर सोन नदी पर बने नए वशिष्ठ नारायण सिंह सेतु, कोइलवर का अब्दुल बारी पुल से लेकर गंगा नदी पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु सभी जाम होने से ट्रक चालक कई दिनों से जाम में फंसे हुए हैं. गंगा नदी पर कुंवर सिंह सेतु होकर उत्तर बिहार और यूपी जाने वाले सड़क को लाइफ लाइन माना जाता है. लेकिन ये मार्ग अब जाम के लिए काफी मशहूर हो गया है. रोजाना जाम रहने वाली इस सड़क पर अगर कोई चला जाता है तो उसका पूरा दिन जाम से निकलने में ही समाप्त हो जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी शादी समारोह के दिनों में होती है.
सड़कों पर फंसे हैं वाहन
ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि हर दिन जाम की समस्या हमें उठानी पड़ती है. आरा-छपरा फोरलेन पर यह जाम नया नहीं है चालकों को एक फेरा लगाने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है. वहीं, 2 दिनों से आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कोइलवर पुल भी जाम है. जिसमें सड़कों पर मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. रोजाना लगने वाले जाम की समस्या से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.